निंगबो (चीन), 9 अप्रैल (एजेंसी)
उभरती हुई भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी मालविका बंसोड़ ने मंगलवार को यहां अपने दोनों मुकाबले जीतकर बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के महिला एकल के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई। मालविका ने पहले यूएई की नूरानी रातु अजाहरा को हराने के बाद उज्बेकिस्तान की सोफिया जाकिरोवा को शिकस्त देकर ग्रुप बी क्वालीफाइंग मे अपने दोनों मैच जीते। दुनिया की 50वें नंबर की खिलाड़ी 22 वर्षीय मालविका बुधवार को पहले दौर के मुकाबले में दक्षिण कोरिया की सिम यू जिन से भिड़ेंगी। पंडा बहनों रुतपर्णा और श्वेतपर्णा ने भी ग्रुप ए क्वालीफाइंग में अपने दोनों युगल मुकाबले जीतकर मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया जहां उनकी भिड़ंत शू शियान झैंग और यू झेंग की चीन की जोड़ी से होगी।