कैथल, 10 अप्रैल (हप्र)
रोटरी क्लब कैथल द्वारा रोटरी क्लब के प्रधान सुनील जिंदल की अध्यक्षता में पार्क रोड स्थित रोटरी क्लब के कार्यालय में रोटरी क्लब का 48वां फाउंडेशन डे मनाया गया। जानकारी देते हुए सुनील जिंदल ने बताया कि कार्यक्रम में आईजी कालेज प्रबंधक समिति के प्रधान रामबहादुर खुरानिया ने मुख्यातिथि के रूप में तथा अनिरुद्ध चौहान डीएसपी स्टेट क्राइम ब्यूरो पंचकूला ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन श्याम सिंगला ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा क्लब के 18 पूर्व प्रधानों को व 5 खिलाड़ियों को, जो इंटरनेशनल लेवल पर गेम्स खेलकर देश के लिए मेडल लेकर आएं हैं, उन्हें स्मृति-चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। उन्होंंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंद बुजुर्गों के लिए 121 खाने के टिफिन व 50 जरूरतमंद बच्चों को स्कूल बैग क्लब की ओर से भेंट किए गए। कार्यक्रम के दौरान क्लब के प्रधान सुनील जिंदल ने क्लब द्वारा सालभर किए गए सामाजिक कार्यों का जिक्र करते हुए बताया कि क्लब द्वारा वर्ष 2023-2024 में जिला कारागार में वूमेन सैल में वाटर कूलर लगाया गया। विभिन्न स्कूलों में 2500 सेनेटरी पैड वितरित किए गए। इस अवसर पर नरेंद्र गुुप्ता सीए, मनोज बंसल, अभिषेक गुप्ता, भूपेश अग्रवाल, मनोज गोयल व विजय गोयल मौजूद थे।