जींद/ जुलाना, 13 अप्रैल (हप्र)
बेरोजगारी की मार को झेल रहे प्रदेशभर के बेरोजगार युवा शनिवार को जाट धर्मशाला जींद में इकठ्ठा हुए। यहां से बैंड बाजे के साथ पूरे शहर में बारात निकाली और भाजपा कार्यालय में पहुंचकर सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा।
इन बेरोजगार युवाओं ने कहा कि जब तक उनको स्थाई रोजगार नहीं मिलेगा, तब तक वे इसी प्रकार से प्रदर्शन करते रहेंगे।
इस दौरान दिनेश ढांडा, अमर दांगी, नवीन कौशिक, सुमित लाठर, प्रियंका खरकरामजी आदि ने कहा कि आज उन्होंने बैंड बाजे के साथ यह बारात इसलिए निकाली है ताकि कुंभकर्णीय नींद में सो रही प्रदेश सरकार को जगाया जा सके।
पिछले 4 साल से हरियाणा में सरकारी नौकरियों की पक्की भर्तियों का अकाल पड़ गया है। चार वर्ष में सरकार द्वारा कोई भी पक्की भर्ती नहीं की गई। यहां तक कि पटवारी और ग्राम सचिव की भर्ती तो लगातर पिछले 10 साल से लंबित है।
जिसको सरकार ने ग्रुप 56 व 57 में शामिल कर दिया और उसका पेपर भी गत 7 अगस्त को हो चुका है,लेकिन अभी तक उसका अंतिम परिणाम नहीं निकाला गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य के बेरोजगारी दर के आंकड़े किसी से छुपे नहीं हैं।
देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों ने हरियाणा को बेरोजगारी में पिछले कई साल से लगातार अव्वल नंबर बताया जा रहा है,जो हरियाणा राज्य के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।