जीरकपुर (हप्र)
जीरकपुर पुलिस ने एक किलो अफीम के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें अदालत में पेश किया जहां से आरोपियों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक जीरकपुर पुलिस ने स्पेशल टास्क फोर्स टीम के साथ संयुक्त अभियान के दौरान यूपी से हिमाचल प्रदेश जा रही एक निजी बस से एक किलो अफीम बरामद की। पुलिस ने इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी एएसआई अश्विनी कुमार चौधरी ने बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स की टीम को सूचना मिली थी कि यूपी से आ रही एक निजी बस में भारी मात्रा में अफीम लायी जा रही है। जिस पर उन्होंने कोहिनूर ढाबा के सामने नाकाबंदी कर दी थी। इसी दौरान जब पुलिस ने उक्त बस को रुकने का इशारा किया तो बस में बैठे एक व्यक्ति ने अपने हाथ में लिया पैकेट बस से बाहर फेंक दिया, जब पुलिस ने पैकेट खोला तो उसमें से एक किलो अफीम बरामद हुई। इस संबंध में पुलिस ने बस चालक तसलीम, परिचालक जाकिर और उसके साथी अरबाज और फैज खान को गिरफ्तार कर लिया।