यमुनानगर, 29 अप्रैल (हप्र)
निपुण भारत के अंतर्गत निपुण हरियाणा में एफएलएन कार्यशाला का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ओल्ड सब्जी मंडी में आयोजन किया जा रहा है।
ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर केएस संधावा ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में विश्व स्तर पर दिन प्रतिदिन नयी रिसर्च और एडवांसमेंट हो रही है और इन रिसर्चेज के बेस पर अध्यापन विषय वस्तु में भी उन सभी नयी एडवांसमेंट को शामिल किया जा रहा है ताकि अध्यापक और विद्यार्थी दोनों ही समय के अनुसार अपने आप को अपडेट रख सकें। कार्यशाला में कक्षा चार एवं पांच की विषय वस्तु को किस प्रकार अधिक फलदायक बनाया जाए, पर चार दिनों तक प्रशिक्षण कार्य करवाया जायेगा। अभी तक कक्षा एक से तीन तक एफएलएन कार्यक्रम चल रहा था, अब हरियाणा में एफएलएन कक्षा चार एवं पांच के लिए भी आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यशाला में डीईओ सुमन बहमनी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की एवं डी पी सी राकेश गुप्ता विशिष्ट तिथि के रूप में पहुंचे।
प्रशिक्षण कार्यशाला में कोर्डिनेटर संजीव सैनी, सुनीता गुप्ता को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सब्जी मंडी की छात्राओं ने स्वागत गीत द्वारा उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। प्रशिक्षण कार्यशाला में 119 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा।
कार्यशाला में नीलम शर्मा, सुरेश कुमार, सपना हुरहा, रवि, परदीप कुमार, रीतू कांबोज, अंजली कांबोज, चारु बंसल, अंजू मास्टर ट्रेनर की भूमिका में रहेंगे।