मनीमाजरा (चंडीगढ़), 13 मई (हप्र)
पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन के पुत्र विक्रम धवन ने सोमवार को अपने निवास पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक बुलाई जिसमें इंडिया एलायंस के उम्मीदवार मनीष तिवारी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की जिसमें भारी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर विक्रम धवन ने कहा कि सभी पार्टी के कार्यकर्ता बहुत दिनों से तिवारी से मिलने के लिए उत्सुक थे जिसको देखते हुए हमने पूरे चंडीगढ़ के कार्यकर्ताओं को आज एक मंच पर बुलाकर तिवारी से रूबरू कराने का काम किया। उन्होंने कहा कि बैठक में चंडीगढ़ के हर वार्ड से आए हुए कार्यकर्ता और समाज के प्रबुद्ध लोग मौजूद हैं जो इस बार मनीष तिवारी को संसद भेजने की बात कह रहे हैं। उन्होंने तिवारी को पगड़ी बांध कर उनकी जीत का आगाज किया। इस मौके मनीष तिवारी ने कहा कि इस बार का चुनाव देश बचाने का चुनाव है। इस बार का चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है। उन्होंने शहर वासियों को आश्वासन दिलाया कि अगर आप लोग मुझे अपना सांसद चुनते हैं तो मैं आप लोगों की आवाज को बुलंद तरीके से देश की सबसे बड़ी पंचायत में रखूंगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ने मुझसे डिबेट करने से मना कर दिया। वे डिबेट से भागते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस के अध्यक्ष एचएस लक्की, पार्षद हरदीप बुटरेला, पूर्व प्रधान आप प्रेम गर्ग, आप के पार्षद जसविंदर कौर, योगेश ढींगरा, अंजू कटियाल, पूनम, संदीप कुमार, सुमन, रामचंद्र यादब, मुनव्वर, दविंदर सिंह औलख मौजूद रहे। वहीं मनीष तिवारी के समर्थन के लिए रामदरबार में निकाली गई पदयात्रा में भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ा।