होडल, 14 मई (निस)
मां ओमवती ग्लोबल सीनियर सैकेंडरी स्कूल हसनपुर का सीबीएसई का घोषित दसवी व बारहवी कक्षा का परीक्षा परिणाम टरहा। दसवीं कक्षा में 3 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 7 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक और 12 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये। बारहवीं कक्षा के 2 विद्यार्थियों ने 83 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। कक्षा दसवीं की छात्रा भारती ने 94 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मयंक ने 93 प्रतिशत लेकर दूसरा स्थान व भूमिका ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त, कर विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा बारहवीं की छात्रा कार्ति ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शुभम और कृष्ण ने दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त कर किया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन डॉ. जयभगवान गोयल, प्रधानाचार्या डा. रेखा शर्मा व उपप्रधानाचार्या ममता सिंह, अन्य अध्यापक व अध्यापिकाओं ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
विद्या आनंद पब्लिक स्कूल करमन में कक्षा 12वीं की गुंजन ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, जागृति अग्रवाल 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय, अंश गोयल ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय, स्थान प्राप्त किया।
वहीं, मानस शिक्षा सदन होडल का दसबीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय प्रबंधक डॉ. शिव कुमार सौरोत, उप प्रबंधक सुदेश चौधरी ने बताया कि विद्यालय के सभी 22 विद्यार्थी पास हुए हैं।