सोनीपत, 17 मई (हप्र)
प्याऊ मनियारी-नरेला रोड स्थित कत्था फैक्टरी में जोरदार धमाके के साथ बायलर फटने के बाद मलबे में दबे तीसरे श्रमिक का शव 20 घंटे बाद बरामद किया जा सका। एनडीआरएफ की 30 सदस्यीय टीम ने बुलडोजर व हाइड्रा की मदद से शव को बरामद किया। उधर, आज पुलिस ने तीनों श्रमिकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया।
बिल्डिंग प्लॉन व सुरक्षाकर्मी नहीं होने से एनडीआरएफ को श्रमिक का शव तलाश करने में दिक्कत आई। वहीं, मलबे के अंदर अमोनिया गैस कुलिंग चेंबर भी मिला है। इसमें कत्था ठंडा किया जाता था। उधर, एसडीएम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच का दायरा बढ़ा दिया है। प्याऊ मनियारी में नरेला रोड पर स्थित श्री गणेश इंटरप्राइजेज में कत्था बनाया जाता है। फैक्टरी में बुधवार रात को कई श्रमिक कार्यरत थे। रात करीब 12 बजे तेज धमाके के साथ फैक्टरी में बायलर फट गया था। इससे 4 मंजिल के भवन में चलाई जा रही फैक्टरी का लेंटर गिर गया था। फैक्टरी में मलबे से मूलरूप से बिहार के जिला पश्चिमी चंपारण के बेतिया स्थित गांव अहीरोलिया के गुलाबी कुर्मी (45) व बेतिया के गांव भीकमपुर निवासी ब्रजेश (27) का शव बरामद कर लिया गया है। बिहार के जिला मोतिहारी के गांव मठलोहिया निवासी सुखदेव (45) का सुराग नहीं लगा था। जिसके लिए नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) की टीम बुलाई थी। टीम ने 20 घंटे बाद सुखदेव का शव बरामद किया। तीनों शवों का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।