भिवानी, 20 मई (हप्र)
वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप गुलिया ने कहा कि भाजपा ने 10 साल के दौरान प्रदेश में अपराध, महंगाई, बेरोजगारी सहित अन्य समस्याओं को बढ़ावा दिया है। प्रदेश में बढ़ते अपराध के चलते उद्योगपति हरियाणा से पलायन करने को मजबूर हैं, जिसके चलते देश व प्रदेश की अर्थव्यस्था पर खासा असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल के दौरान बिगड़े देश व प्रदेश के हालातों को सुधारने की एकमात्र राह कांग्रेस है। प्रदीप गुलिया ने 22 मई को चरखी दादरी में आयोजित होने वाली राहुल गांधी की रैली के लिए निमंत्रण भी दिया। उन्होंने कहा कि राव दान सिंह के पक्ष में मतदान कर जनता स्वयं का शासन स्थापित करेगी। गुलिया जिला के गांव उमरावत में डोर-टू-डोर अभियान के तहत ग्रामीणों से बात कर रहे थे। उन्होंने ग्रामीणों को कांग्रेस की नीतियों से अवगत करवाया तथा 25 मई को राव दान सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की। ग्रामीणों ने प्रदीप गुलिया का स्वागत किया। इस मौके पर मास्टर रमेश ढिकाव, जिला अध्यक्ष ऐसी सेल कांग्रेस भिवानी रामकिशन जोगी, शिवकुमार बॉस, रोबिन मास्टर अनिल कांगड़ा, बबल पहलवान, मास्टर संजय बागड़ी, प्रदीप उर्फ काके पहलवान, मीर सिंह, मुकेश पिहवाल, संजय भगत, कर्ण भागजी, सुंदर, मास्टर, रमेश भईया, राकेश ढिकाव, मोनू, शंकर, मोनू बागड़ी, अमित उर्फ मीतू बागड़ी, अमित मौजूद रहे।