जींद (जुलाना), 21 मई (हप्र)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रोहित दलाल ने दावा किया कि सोनीपत लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के साथ सर्व समाज की जनभावना जुड़ चुकी है, उनको सांसद बनाने में जुलाना क्षेत्र की जनता की विशेष भागीदारी रहेगी। कांग्रेस शासनकाल के दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा करवाये गये अभूतपूर्व विकास कार्यों की बदौलत जुलाना क्षेत्र में कांग्रेस के पक्ष में एक तरफा लहर चल रही है, जिसके फलस्वरूप सतपाल ब्र्रह्मचारी जुलाना क्षेत्र से 40 हजार मतों से ज्यादा अंतर से बढ़त हासिल करेंगे।
रोहित दलाल जुलाना क्षेेत्र के बख्ता खेड़ा गांव में सोनीपत लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्यासी सतपाल ब्रह्मचारी के पक्ष आयोजित ग्रामीण सभा को संबोधित कर रहे थे। ग्रामीण सभा में महिलाओं की भागीदारी काफी अच्छी रही। रोहित दलाल ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही जरूरतमंद महिलाओं को हर माह साढे आठ हजार आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। एमएसपी की गारंटी होगी, बुजुर्गों को 6000 रुपये महीना बुढ़ापा पेंशन, प्रति परिवार 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी, कांग्रेस सरकार द्वारा बनाई गई खेल नीति को फिर से लागू किया जाएगा। गरीब परिवार को 100-100 वर्ग गज के प्लाट वितरित करने की स्कीम फिर से शुरू होगी। रोहित दलाल ने बराह कलां, रधाना व लखमीरवाला गांवों में भी जनसंपर्क अभियान चलाया और कांग्रेस के संकल्प पत्र को घर-घर में वितरित करवाया।