चंडीगढ़, 24 मई (ट्रिन्यू)
हरियाणा पुलिस ने शनिवार को राज्य में लोकसभा की दस सीटों पर होने वाले मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर लिए हैं। हिस्ट्रीशीटर और असामाजिक तत्व पुलिस के रडार पर रहेंगे। प्रदेश में 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस की कड़ी नज़र रहेगी। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फर्जी वीडियो की निगरानी भी होगी और त्वरित कार्रवाई भी होगी। चुनावी तैयारियों की समीक्षा को लेकर शुक्रवार का आयोजित बैठक में डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने प्रदेश मुख्यालय के अलावा फील्ड के भी सभी पुलिस अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये निर्देश दिए।