फरीदाबाद, 24 मई (हप्र)
फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के चुनावी रण में भाजपा के कृष्णपाल गुर्जर, कांग्रेस से महेन्द्र प्रताप सिंह, इनेलो से सुनील तेवतिया, बसपा से किशन ठाकुर व जजपा से नलिन हुड्डा सहित कुल 24 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला शनिवार को होगा। लोकसभा क्षेत्र के 24 लाख से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। शांति पूर्वक ढंग से चुनाव करवाने के लिए पुलिस, प्रशासन ने अपने प्रबंध चुस्त-दुरुस्त कर रखे हैं।
फरीदाबाद जिले में 1,572 तथा पलवल की तीन विधानसभा क्षेत्र के लिए 702 पोलिंग बूथ स्थापित किये गये हैं। मतदान संपन्न करवाने के लिए 17 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
इन बूथों मे 140 बूथ क्रिटिकल हैं, इनमें फरीदाबाद में 58 व पलवल में 82 बूथ शामिल हैं। कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने व सुरक्षा व्यवस्था के लिए साढ़े 3 हजार पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। हर विधानसभा में एसीपी-डीसीपी भी ड्यूटी पर रहेंगे और आईटीबीपी के जवान भी तैनात किए गए है। हर बूथ की वेबकास्टिंग करवाई जाएगी, जिसका कंट्रोल रूम लघु सचिवालय में स्थापित किया गया है। बूथ पर होने वाली हर प्रकार की छोटी-बड़ी घटना पर नजर रखने में मदद मिलेगी और वह कैमरे में रिकॉर्ड होगी। साथ में वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं। पोलिंग पार्टियों को छह स्थानों से प्रेषित किया जाएगा, जिसके लिए जीपीएस लगी 400 बसें तैयार की गई है। फरीदाबाद में प्रत्येक विधानसभा अनुसार पिंक बूथ भी स्थापित किये गये हैं।
जिला फरीदाबाद में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत छह मतगणना केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां स्ट्रोंग रूम भी स्थापित किये गये हैं। इनमें सुषमा स्वराज महाविद्यालय बल्लभगढ़, गुर्जर भवन, पंजाबी भवन, एनआईटी लखानी धर्मशाला, दौलतराम धर्मशाला और सेक्टर-14 स्थित डीएवी स्कूल का सभागार शामिल हैं। इन स्थानों से शुक्रवार को पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया, जिसके पहले सभी स्थानों पर पोलिंग पार्टियों को विस्तार से ट्रेनिंग दी गई। सभी पार्टियों को पुन: ईवीएम संचालन का प्रशिक्षण दिया गया। कर्मियों की शंकाओं का समाधान किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने सभी केंद्रों का दौरा करते हुए गंभीरता से सारी प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ड्यूटिरत कर्मचारियों से पोलिंग के संदर्भ में सवाल भी किए। साथ ही कर्मचारियों को प्रोत्साहित भी किया कि वे पूर्ण पारदर्शिता के साथ बेहतरीन रूप में शांतिपूर्वक मतदान करवायें। उन्होंने सभी केंद्रों में स्थापित स्ट्रांग रूम का भी जायजा लिया। साथ में सहायक निर्वाचन अधिकारियों से बातचीत करते हुए जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के तहत सभी पोलिंग बूथों की वेबकास्टिंग करवायेंगे, जिसका कंट्रोल रूम लघु सचिवालय में स्थापित किया गया है।