कलायत, 25 मई (निस)
कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट के लिए कलायत व उपमंडल के गांवों में चुनाव शांतिपूर्ण रहा। गांव सिमला में तंबू लगाने को लेकर दो पक्ष के ग्रामीणों में मामूली कहा-सुनी हुई, लेकिन मौके पर मौजूद डीएसपी ललित यादव व थाना प्रभारी रामनिवास ने उन्हें शांत करवा दिया। सुरक्षा की दृष्टि से कलायत क्षेत्र में पोलिंग बूथों के आसपास करीब 250 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे। संवेदनशील व अति संवेदनशील गांवों के पोलिंग बूथों के बाहर गोरखा रेजीमेंट के जवान तैनात किए गए थे। सुबह 8 से 11 बजे के बीच के पोलिंग बूथ पर मतदाता भारी संख्या में पहुंचे। उसके बाद दोपहर के समय सूरज की तपत बढ़ते ही बूथों पर मतदाताओं की संख्या भी कम होती चली गई। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में मतदान के प्रति भारी उत्साह देखा गया। गांव खरक पांडवा के बूथ नंबर 35 पर स्टूडेंट शिक्षा सहारण व साक्षी सहारण ने पहली बार मतदान किया। भीषण गर्मी को देखते हुए ग्रामीणों द्वारा पोलिंग बूथों के आसपास पहुंचने वाले मतदाताओं के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था की गई थी। प्रशासन की तरफ से भी बूथों के बाहर ठंडे पानी के कैंपर रखवाए गए थे।