बल्लभगढ़, 27 मई (निस)
बल्लभगढ़ में मोहना रोड स्थित केएफएस कंपनी के गोदाम में सोमवार दोपहर बाद भीषण आग लग गई। यहां जिम की मशीनों का गोदाम था। आग लगने के बाद गोदाम में काम करने वाले लोगों ने 112 पुलिस कंट्रोल को फोन कर इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची व आग पर काबू पाया। आग इतनी भयंकर थी कि जहां सामान जलकर खाक हुआ, वही टीन की चादर से बना गोदाम भी पूरी तरह खत्म हो गया।
गौरतलब है कि केएफएस नामक कंपनी के गोदाम के मालिक विनोद भाटी हैं। वे पूर्व सरपंच एवं भाजपा नेता हैं। उन्होंने कहा कि आग से दो से ढाई करोड़ का सामान जलकर खाक हुआ है। गनीमत रही की इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इसके अलावा डबुआ कालोनी स्थित तीन नंबर पुलिया की ट्रैफिक लाइट के समीप खड़ी कार में आग लग गई। हादसे में कार पूरी तरह से जलकर स्वाह हो गई।