चरखी दादरी, 28 मई (हप्र)
आरटीए टीम ने मंगलवार शाम को बाढड़ा क्षेत्र में कमर्शियल वाहनों पर शिकंजा कसते हुए वाहनों के कागजात चेक किए और अनियमितता मिलने पर चार वाहनों को पकड़कर बाढड़ा बस स्टैंड में खड़ा कर दिया।इन वाहनों के 1 लाख 23 हजार रुपये के चालान किए गए हैं।
बता दें कि आरटीए टीम ने मंगलवार शाम को बाढड़ा क्षेत्र में दादरी, लोहारू, जुई व सतनाली सड़क मार्गों पर कमर्शियल वाहनों की भार क्षमता, परमिट, फिटनेस आदि की जांच कर अनियमितता मिलने पर कार्रवाई की। टीम द्वारा इस दौरान चार वाहनों को पकड़कर इनके 1 लाख 23 हजार रुपये के चालान किए गए। इनमें दो ट्रक, एक कैंटर व एक आइसक्रीम बेचने के लिए प्रयोग में लाई जा रही गाड़ी शामिल है। इन सभी वाहनों को बाढड़ा बस स्टैंड परिसर में खड़ा किया गया है।