हमीरपुर, 29 मई (निस)
केन्द्रीय मंत्री व हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने बुधवार को टोनी देवी में मीडिया से रुबरू होते हुए सीएम सुक्खू के बयान पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि प्रदेश में चुनावी लहर को भाजपा के पक्ष में देखकर मुख्यमंत्री सुक्खू बौखलाहट में है। वे कभी भी जिम्मेवार पद पर बैठे हुए व्यक्ति की तरह बात नहीं करते है, आज तक वे छात्र राजनीति से ही ऊपर नहीं उठ पाए हैं। अपनी हार को सामने देख कर मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश बडसर के विधायक के ऊपर निराधार आरोप लगा रहे हैं। अपनी हर जनसभा में बार-बार झूठी बातें करके जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं जिससे उनकी बौखलाहट साफ दिख रही हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री को आभास हो गया है कि आने वाले लोकसभा चुनावों में और हिमाचल प्रदेश के उपचुनावों में कांग्रेस को एक करारी हार मिलने वाली है, जिसकी वजह से कांग्रेस के सभी नेता बौखलाहट में बयानबाजी कर रहे हैं, झूठे व निराधार आरोप लगा रहे हैं। आज हिमाचल में कांग्रेस को सरकार बनाए 16 महीने बीत गए हैं पर इन्होंने अपनी एक भी गारंटी पूरी नहीं की है।