शिमला, 2 जून (हप्र)
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लंबे चुनाव प्रचार दौरे के बाद आज अपने परिवार सहित शिमला लौट आए। शिमला लौटते ही सुक्खू का पार्टी के नेताओं से चर्चा का सिलसिला दिन भर चलता रहा। सरकारी निवास ओक ओवर में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए सुक्खू ने कहा कि लोकसभा की सभी चारों सीटों पर कड़ी टक्कर है। मुख्यमंत्री सुक्खू का दावा है कि लोकसभा की 4 में से 2 सीटों पर कांग्रेस एज में है। इसी तरह 6 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में से कांग्रेस की 5 में जीत तय है। उन्होंने एग्जिट पोल को नकारते हुए कहा कि मीडिया की ओर से जीत के संबंध में किया जा रहा आकलन कुछ तर्कसंगत नहीं है। जो फील्ड से रिपोर्ट आ रही है, वह कुछ और बोल रही है। एग्जिट पोल को लेकर उनका कहना था कि लगता है कि जो एग्जिट पोल आया है, वह पिछले आंकड़े देख कर तैयार किया गया होगा। उनका कहना था कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी एग्जिट पोल में कांग्रेस को 25 सीटें दी थी, जबकि बाद में 40 सीटें आई थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मुद्दों पर चुनाव लड़ा, जबकि भाजपा मुद्दों से भागती नजर आई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमीरपुर संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की राह भी आसान नहीं है। उन्होंने साफ किया कि इस बार जीत-हार का अंतर बहुत कम होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित अन्य पार्टी नेताओं की रैलियों में भारी भीड़ उमड़ी, जिससे साफ है कि इस बार जनता का रूझान कांग्रेस की तरफ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनबल की जीत और धनबल की हार सुनिश्चित है। ऐसे में 4 जून को पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।