कैथल (हप्र)
पंजाबी सेवा सदन परिसर में जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाबी सेवा सदन के प्रधान प्रदर्शन परुथी ने की। प्रधान प्रदर्शन परुथी ने बताया कि संस्था ने अपनी क्षमता के अनुसार कुछ और जरूरतमंद परिवारों को जोड़ उन्हें हर माह राशन देकर उन्हें सहायता प्रदान की है। परुथी ने बताया कि इस माह की राशन सेवा संस्था के सीनियर सदस्य सतीश चावला ने दी। मोहिंद्र खन्ना व विनोद खंडूजा ने भी संस्था को सहयोग राशि दी। सदन परिसर में बने मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर संस्थान में हर तरह के कोर्स मुफ्त करवा समाज सेवा का कार्य भी कर रही है। कंप्यूटर कोर्स करने के इच्छुक युवक युवतियां पंजाबी सेवा सदन में संपर्क कर सकते हैं। प्रधान ने बताया कि संस्था कल्पना चावला शिक्षा सम्मान योजना के तहत 50 बच्चों की शिक्षा, ड्रेस व किताबों का खर्च वहन कर उनके भविष्य को संवारने का कार्य भी कर रही है। इस अवसर पर इंद्रजीत सरदाना, सुधीर मेहता, ललित नरूला, अशोक आर्य, कवल तनेजा, यश तनेजा, अरविंद चावला, धन सचदेवा, नरेंद्र निझावन, लखमी दास खुराना, बिशंबर पुनानी, मदन कटारिया, मोहिंद्र पपनेजा, नरेश कालरा, संदीप मालिक, गुलशन चुघ, राजिंद्र कुकरेजा, मनोज कुर्रा, गोल्डी डोरा मौजूद रहे।