कुरुक्षेत्र, 2 जून (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में चार दिवसीय यूथ रेडक्रॉस ट्रेनिंग कैंप के अंतिम दिन कवि कुलपति प्रो सोमनाथ सचदेवा एवं यूथ रेड क्रॉस के प्रोग्राम कोर्डिनेटर प्रो. दिनेश सिंह राणा ने कैंप के आयोजन पर बधाई दी। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि केयू छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी ने चार दिवसीय कैंप के दौरान आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि यूथ रेडक्रॉस का उद्देश्य मानवता, निष्पक्षता, तटस्थता, स्वतंत्रता, स्वैच्छिक सेवा, एकता और सार्वभौमिकता को विकसित करना है। मुख्यातिथि प्रो. एआर चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि एनआईटी के प्रो. अश्विनी कुमार ने सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम की शुरुआत योग सत्र के साथ की गई, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया।
कपिल मदान द्वारा स्वदेशी स्वावलम्बन पर मोटीवेशनल लेक्चर दिया गया। कैंप में अच्छा कार्य करने के आधार पर बेस्ट कैंपर अवार्ड केयू कैंपस के स्वयंसेवक पायल, सिया ढींगरा, मीरा एवं दीपक को दिया गया। इस अवसर पर विभिन्न कॉलेज से आये सभी काउंसलर, फील्ड कोर्डिनेटर डॉ. संतोष कुमार उपस्थित रहे।