रेवाड़ी, 2 जून (हप्र)
एम्स संघर्ष समिति की एक बैठक समिति के अध्यक्ष श्योताज सिंह की अध्यक्षता में सम्पन हुई। जिसका संचालन कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश चंद एवं सचिव ओमप्रकाश सैन ने किया। समिति ने सर्वसम्मति ने फैसला लिया कि माजरा एम्स के नाम से माजरा में तुरंत ओपीडी शुरू करने, एमबीबीएस की सीट अलॉट करने बारे स्वास्थ्य मंत्रालय एवं सचिव स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार को ज्ञापन दिया जाएगा। क्योंकि देश में इस योजना के तहत अनेक जगह निर्माणधीन एम्स हैं, वहां ओपीडी, एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू हैं तो माजरा में क्यों नहीं शुरू।
श्योताज सिंह ने कहा कि ओपीडी व कक्षाएं शुरू नहीं होने से जनता में भारी रोष पहले से ही व्याप्त है, परंतु लोकसभा चुनाव आने से आंदोलन नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि अगर स्वास्थ्य मंत्रालय ने मांगें नहीं मानी तो 7 जुलाई को कुंड में एम्स संघर्ष समिति के तत्वावधान में एकजुटता दिवस मनाया जाएगा और बड़ा आंदोलन गठित करने का फैसला लिया जाएगा।
बैठक में समिति के प्रवक्ता कॉमरेड राजेन्द्र सिंह, अमर सिंह राजपुरा, रामकुमार निमोठ, बलवंत सिंह पंच, सत्यप्रकाश गोयल, डॉक्टर नरेंद्र सिंह, महावीर सिंह, पूर्व पंच, जगदीश प्रसाद, कृष्ण कुमार, भारत मास्टर, कंवर सिंह आर्य, रामनिवास शर्मा, बीडी यादव, राजकुमार, लाल सिंह यादव, महिपाल नंबरदार, जितेंद्र कुमार शर्मा, कर्नल राजेंद्र सिंह, ओमप्रकाश, दयाराम यादव, मास्टर लक्ष्मण सिंह, डॉक्टर एचडी यादव, रामस्वरूप सिंह, भगवान दास आदि उपस्थित थे।