संगरुर, 3 जून (निस)
प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल के खिलाफ पटियाला पुलिस ने केस दर्ज किया है। जानकारी अनुसार आम आमदी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष की शिकायत पर थाना लाहौरी गेट पुलिस ने भजन गायक मित्तल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि कन्हैया मित्तल ने 22 जून को पटियाला में भजन संध्या के दौरान राजनीतिक प्रचार किया था।
आम आदमी पार्टी के त्रिपक्षीय ब्लॉक अध्यक्ष आनंद नगर, पटियाला निवासी लाल सिंह ने शिकायत में बताया है कि 22 मई को राजपुरा रोड पर भजन संध्या के नाम पर भाजपा का चुनाव प्रचार किया गया है। भजन संध्या में भजन गायक कन्हैया मित्तल ने खुलेआम राजनीतिक पार्टी का प्रचार किया है। इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है। लाल सिंह ने वीडियो का लिंक चुनाव आयोग को भेजकर इसकी जांच करने और भाजपा का प्रचार कर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले भजन गायक कन्हैया मित्तल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।