राजपुरा, 3 जून (निस)
13 फरवरी से शम्भू बार्डर पर चल रहे किसान अदोलन के 113 दिन पूरे होने पर मोर्चे पर शहीद हुए किसानोंं की याद में सुखमणि साहब का पाठ करवाया गया जिसमें किसान नेता सरवन सिंह पंधेर सहित सैकड़ों किसानों ने शिरकत की।
इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए पंधेर ने कहा कि लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद नरेंद्र मोदी की अगुवाई एनडीए की सरकार बने या इंडी गठबंधन की बने, इससे किसान आंदोलन पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं हो जाती, तब तक यह मोर्चा इसी तरह चलता रहेगा। पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आज भी बड़ी संख्या में किसान शम्भू बार्डर पर पहुंचे हैं, और पांच जून को भी अपने ट्रैक्टरों के साथ और फिर 10 जूृन को पहुंचेंगे। यह मोर्चा मजबूती से चलता रहेगा। आगे की रणनीति पर उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद मोर्चे के नेताओं की मीटिंग होगी और उसके बाद आगे की रणनीति पर फैसला लिया जायेगा। पंजाब मेें भाजपा उम्मीदवारों को कितनी सीटें मिलेगी, के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवारों की जमानतें जब्त होगी।