सोनीपत, 3 जून (हप्र)
गांव नैना ततारपुर में पंचायत की तरफ से किए जा रहे गली के निर्माण को लेकर झगड़े के बाद नंबरदार की हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में मुख्य आरोपी ईश्वर, उसका बेटा हिमांशु और भाई संजय है। नैना ततारपुर निवासी अजमेर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनके गांव में पंचायत की तरफ से बनायी जा रही गली की ऊंचाई व चौड़ाई को लेकर 31 मई को उनके बड़े भाई सुभाष (40 वर्ष) के साथ पड़ोसी ईश्वर ने झगड़ा कर दिया था। एक जून को रात करीब 10 बजे उनके भाई सुभाष खाना खाकर गली में घूमने निकले तो झगड़े की रंजिश में गांव के ईश्वर, उसके बेटे हिमांशु व हन्नी, पत्नी नीलम, भाई संजय व संजय की पत्नी बेबी, ईश्वर के दूसरे भाई बंटी और उसकी छोटी बहन ने मिलकर उनके भाई पर हमला कर दिया जिसमें उनकी जान चली गई।