जींद, 3 जून (हप्र)
इंडियन डेंटल एसोसिएशन ने जींद में डेंटल एजुकेशन कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें डॉ. प्रमोद तायल ने क्लियर एलाइनर्स थैरेपी के बारे में जानकारी दी, जिसमें मरीज के टेढ़े-मेढ़े दांतों का इलाज बिना तारों के किया जाता है। इस कार्यक्रम के बाद इंडियन डेंटल एसोसिएशन जींद की नयी कार्यकारिणी का चुनाव हुआ। इसमें डॉ. गौरव गर्ग को सर्वसम्मति से प्रधान, डॉ. मनीष गुप्ता को सचिव और डॉ. विकास गोयल को कोषाध्यक्ष चुना गया। कार्यक्रम में डॉ. रमेश पांचाल, डॉ. दिनेश गुप्ता, डॉ. योगेश शर्मा, डॉ. अश्वनी मिड्ढा, डॉ. अभिषेक देशवाल, डॉ. विशाल पोरस, डॉ. एंजेल, डॉ. रचना, डॉ. प्रीति, डॉ. मोहनलाल आदि मौजूद रहे।
संगठन ने फैसला लिया कि पहले की तरह समाज में दांतों और मुंह की बीमारी की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने का अभियान जारी रखा जाएगा।