मोहाली, 4 जून (हप्र)
एक मामूली बात को लेकर हुए झगड़े से तैश में आए टैक्सी ड्राइवर ने मोटरसाइकिल चालक को पहले टक्कर मारकर नीचे गिराया और बाद में सिर पर रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी। यह वारदात 3 जून देर रात की है। जिसकी हत्या हुई वह बलौंगी का रहने वाला था। मृतक की पहचान जतिंदर सिंह के रूप में हुई है। इस वारदात में जतिंदर की मुंह बोली बहन भी जख्मी हुई है जो खरड़ सिविल अस्पताल में भर्ती है। हत्या की वारदात को टैक्सी ड्राइवर जीरकपुर की रेल विहार सोसायटी के रहने वाले जतिंदरपाल सिंह ने अंजाम दिया। आरोपी जतिंदरपाल सिंह को बलौंगी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मोहाली कोर्ट में पेश किया गया जहां अदालत ने उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। जतिंदरपाल सिंह की महिला मित्र भी मालेरकोटले की है। जतिंदरपाल सिंह टैक्सी चलाता है । उसकी महिला मित्र अपनी एक सहेली के साथ खरड़ क्षेत्र में पीजी रहती है। 3 जून की रात जतिंदरपाल सिंह की महिला मित्र ने उसे फोन कर अपने पीजी बुला लिया। जतिंदरपाल पीजी पहुंचा और वहां तीनों ने शराब पी।
देर रात जतिंदरपाल सिंह की महिला मित्र ने उसे गेड़ी मारने के लिए कहा और वे तीनों कार में आइसक्राइम खाने पहुंचे। वहां बलौंगी निवासी जतिंदर सिंह भी अपनी मुंह बोली बहन के साथ खाना खा रहा था। इसी बीच आरोपी जतिंदरपाल सिंह ने अपनी महिला मित्र की सहेली के मुंह पर थप्पड़ जड़ दिया। वहीं जतिंदर सिंह जो अपनी बहन के साथ खाना खा रहा था ने यह सब देखा और जतिंदरपाल सिंह को टोका कि वह महिला को क्यों मार रहा है। आरोपी ने रॉड से जतिंदर सिंह के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एसएचओ बलौंगी सुमित मोर ने कहा कि जतिंदरपाल सिंह को हत्या के बाद ही गिरफ्तार कर लिया था। उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। वह दो दिन के पुलिस रिमांड पर है।