जींद, 6 जून (हप्र)
जींद विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि हरियाणा के सभी जिलों में पीसीआर गाड़ियों की तर्ज पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां हर रोड पर मुस्तैद होनी चाहिए। उनका मौके पर पहुंचने का समय भी निश्चित होना चाहिए, ताकि कहीं भी आग लगने की स्थिति में आसपास की गाड़ियां जल्द से जल्द मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा सकें। गोयल ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले दिनों जींद के चक्कर रोड पर एक साथ कई दुकानों और गोदामों में आग लगी। इस आग में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ। आरोप लग रहा है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर देरी से पहुंची। यदि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां समय पर पहुंचती, तो इतना बड़ा नुकसान होने से बच सकता था। इस प्रकार की अनेक ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं, जब फायर ब्रिगेड की गाड़ियां दमकल केन्द्रों से चलकर मौके पर पहुंचने में लेट हो जाती हैं। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आमतौर पर दमकल केन्द्र में खड़ी होती हैं, अगर जींद की बात करें तो पूरा जींद शहर कई किलोमीटर में फैला हुआ है। आग की सूचना मिलने के बाद गाड़ियां रूटीन में दमकल केन्द्र से निकलती हैं, जिससे देर होती है।