लुधियाना, 7 जून (निस)
हिमाचल से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रणौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात महिला सुरक्षा कर्मचारी द्वारा थप्पड़ मारने की ज़ोरदार शब्दों में निंदा करते हुए पंजाब भाजपा के मीडिया पैनलिस्ट परमिंदर मेहता ने इसे अति दुखदाई व आपत्तिजनक बताया है। उन्होंने देश के गृहमंत्रालय से अपील की है कि सांसद से दुर्व्यवहार करने वाली कर्मचारी द्वारा किये गये व्यवहार के बाद दिए बयान से स्पष्ट है कि उसने यह सब कुछ सोच समझ कर किसी षड्यंत्र के अंतर्गत किया है जिससे देखते हुए उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी क़ानूनी करवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो। कुछ माह पूर्व कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए मेहता ने अनुशासनहीन सुरक्षा कर्मचारी के समर्थन में उतरे कुछ नेताओं को पंजाब व पंजाबियत का शत्रु बताया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को सांसद के व्यवहार या उसकी टिप्पणी पर आपत्ति है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है लेकिन किसी सुरक्षा कर्मी द्वारा ऐसा व्यवहार अति चिंताजनक है। उन्होंने सारे मामले की बारीकी से जांच करवाने की मांग की है।
मेहता ने आशंका व्यक्त की है कि ऐसी घटनाओं से पंजाब की बुरी तरह से बिगड़ी क़ानून व्यवस्था और खराब होगी। ऐसी घटनाओं से केवल विदेशों में बैठी शक्तियों को ही बल मिलेगा, जिनसे भी हमें सावधान रहने की ज़रूरत है।