राजपुरा, 7 जून (निस)
बढ़ती गर्मी में पानी ना मिलने से नाराज महिलाओं ने बनूड़ में नगर कौ़सिल के ईओ के दफ्तर के बाहर थाली, बाल्टी आदि के साथ पहुंचकर रोष प्रदशर्न किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर ईओ के दफ्तर के बाहर थाली बजाती महिलाओं ने बताया कि पानी हर कार्य में इस्तेमाल होता है। महिलाओं के लिये खाने में पानी, नहाने में पानी, सफाई करने में पानी, कपड़े धोने में पानी, खास कर बढ़ती गर्र्मी के कारण शरीर को स्वस्थ रखने के लिये हर समय पानी की जरूरत होती है। समाजिक व धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी लोगों को पीने के पानी की छबीलें लगा कर बढ़ती गर्मी में पानी उपलब्ध करवाते हैं पर सत्ताधारी पार्टी के नेता व नगर कौंसिल के ईओ इलाके में विकास कार्य करवाने के दावे तो करते हैं पर मानव के लिये अति जरूरी पीने का पानी इलाके के लोगों को उपलब्ध नहीं करवा सके। इसलिये मजबूर हो कर ईओ के दफ्तर के बाहर सभी महिलाओं को रोष प्रदर्शन करना पड् रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि अगर जल्द लोगों को पानी उपलब्ध नहीं करवाया तो हमारा रोष प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा।