भिवानी, 7 जून (हप्र)
स्वर्णकार समाज की विभिन्न समस्याओं एवं मांगों से अवगत करवाने के उद्देश्य से भिवानी स्वर्णकारी समाज का प्रतिनिधिमंडल भाजपा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य शंकर धूपड़ के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिला तथा उनसे मांगों को पूरा करने के आदेश देने की गुहार लगाई। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को करनाल विधानसभा सीट से उपचुनाव जीतने तथा लोकसभा चुनाव में भाजपा की बहुमत के साथ जीतने पर उन्हें बधाई दी।
उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भिवानी आने का निमंत्रण दिया, जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया। मुख्यमंत्री से मिलने वालों में श्रीमैढ़ क्षत्रीय स्वर्णकार समिति के अध्यक्ष नरेंद्र छपारिया व महामंत्री सुभाष चंद्र, कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, डा. एसएस शीलवंत, देवदत्त सोनी, महेंद्र खिप्पल के अलावा भाजपा नेता शंकर धूपड़, रविंद्र बापोड़ा व मुकेश रहेजा भी शामिल रहे।
नरेंद्र छपारिया व सुभाष चंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री ओबीसी समाज के सच्चे हितैषी व साफ छवि के राजनेता हैं। इनके नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में हरियाणा भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केंद्र में सरकार बनाने में अहम योगदान दिया। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने समाज की विभिन्न मांगों व समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत करवाया है तथा मुख्यमंत्री ने जल्द इन मांगों का समाधान करने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सैनी का भिवानी पहुंचने पर स्वर्णकार समाज द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।