ऐलनाबाद/फतेहाबाद 7 जून (निस/हप्र)
भट्टू एरिया के गांव नहराणा में एक महिला की सांप के काटने से मौत हो गई है। मृतका 33 वर्षीय सुमन के दो बच्चे हैं।
स्नेकमैन पवन जोगपाल ने घटना के बारे बताया कि सुमन जब खेतों में पशुओं के लिए चारा निकाल रही थी तो अचानक एक सांप ने उनकी उंगली पर डस लिया और उसके बाद उन्होंने घर वालों को बताया।
जिस उसका परिवार उसे गांव में एक झाड़ फूंक करने वाले के पास ले गए। यहां से घर आने के 40 मिनट बाद महिला की हालत बिगड़ गई और उसकी एक घंटे में मौत हो गई।
पवन जोगपाल ने बताया कि वे लोगों को जागरूक करते हैं कि सांप के काटने पर झाड़ फूंक के फेर में न पड़कर तुरंत अस्पताल जाना चहिए। जोगपाल ने बताया कि जब सांप को तलाशा गया तो वह तुड़ी के कमरे में मिला।
उन्होंने बताया कि पकड़ा गया सांप कोबरा था जो कि भारत का दूसरा जहरीला सांप है।
इस सांप के अंदर न्यूरोटॉक्सिक जहर होता है जो हमारे नाड़ी तंत्र पर सीधा असर करता है और इंसान की मौत हो सकती है यदि सांप काटे तो झाड़ फूंक के चक्कर में नहीं रहना चाहिए सीधा जिला अस्पताल जाए और उपचार करवाए।