कुरुक्षेत्र, 8 जून (हप्र)
ग्रामीण विकास मंत्रालय, नई दिल्ली और जर्मन गिज संस्था के 16 सदस्यों का एक दल शुक्रवार शाम गुरुकुल पहुंचा और प्राकृतिक खेती का जायजा लिया, बल्कि गुरुकुल की अत्याधुनिक गौशाला का भी अवलोकन किया।
इस टीम में ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारियों के साथ जर्मनी की गिज संस्था के डायरेक्टर और टेक्निकल विशेषज्ञ भी शामिल रहे। गुरुकुल में रामनिवास आर्य और विख्यात कृषि वैज्ञानिक पद्मश्री डा. हरिओम ने उनका स्वागत किया। इस दल में शामिल राजीव अहल ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2022 में पीएम नरेन्द्र मोदी और जर्मन चांसलर के बीच एक समझौता हुआ था जिसके तहत भारत में प्राकृतिक खेती तथा अग्रिएकोलोजी को लेकर जर्मनी सरकार भारत को सहयोग देगी। इसी प्रोजेक्ट के तहत ग्रामीण विकास मंत्रालय के अति. सचिव चरणजीत सिंह (आईएफएस ), संस्था के डायरेक्टर राजीव अहल और प्रोजेक्ट के डायरेक्टर उते रिकमैन 16 सदस्यीय दल के साथ गुरुकुल में पहुंचे।
उनके साथ वेरा जर्मन अधिकारी के अलावा जयराम किली,राजीव आहूजा , योगिराज शेटे, अनमोल चैहान, आशीर्वाद दास, दीपक चामोला, सुबुही परवेज, पारूल थापा, किम अरोड़ा, दिव्या शर्मा, वैभव शर्मा और हर्षा शामिल रहे।