कैथल (हप्र)
इंदिरा गांधी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में 29 अप्रैल से 8 मई तक कक्षा पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को डांस, कैलीग्राफी, इंग्लिश स्पीकिंग व कुकिंग विदाउट फायर जैसी कलाएं सिखाई गईं। बच्चों ने इन कलाओं को न केवल पूरे मनोयोग से सीखा बल्कि इन्हें सीखने में आनंद भी प्राप्त किया। कैंप के अंतिम दिन सभी बच्चों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए। स्कूल प्रधान जेबी खुरानिया ने समर कैंप की प्रशंसा की और विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में नई ऊर्जा पैदा करने का स्त्रोत भी बताया। अभिभावकों ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों का चहुंमुखी विकास करने के लिए इस प्रकार के समर कैंप का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए।