भिवानी, 8 जून (हप्र)
महान योद्धा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती व महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित नेकीराम शर्मा की पुण्य तिथि पर शनिवार को कीर्ति नगर स्थित पंडित नेकीराम शर्मा पार्क में समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी सूरजभान खरकिया ने की। मंच संचालन राजकुमार शर्मा बीडीओ ने किया।
इस अवसर पर अनिल आसरी, सुरेश शर्मा, ईश्वर शास्त्री, रतिराम सैनी, जगदीश कौशिक, जयभगवान एवं सूबेदार आदि वक्ताओं ने दोनों महान योद्धाओं की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप व पंडित नेकीराम शर्मा के जीवन चरित्र से युवाओं को प्रेरणा लेने की जरूरत है। देश के स्वतंत्रता आंदोलन में पंडित जी की अहम भूमिका रही। इस अवसर पर विजय खरकिया, धर्मपाल डीएसपी, बिमला परमार, युद्धिष्ठर वत्स अधिवक्ता, कांति चंद्र, देवकांत शर्मा, कपूर शर्मा, जितेन्द्र आर्य, रणबीर शर्मा इंस्पेक्टर, सुरेन्द्र शर्मा बापोड़ा, दलबीर रंगा, राकेश रंगा, ओमप्रकाश गौरा, रण सिंह कस्वा, कैप्टन कश्मीर यादव, खेमचंद बिल्लू, सुरेश कुहाड़िया, श्यामलाल शास्त्री, हरिकिशन प्रवक्ता, महेन्द्र अत्री, भूपेन्द्र अत्री, महेन्द्र शर्मा, अशोक गुप्ता, राजेन्द्र डूडीवाला एमसी, मोतीराम शर्मा, स्वतंत्र भट्ट, अत्तर सिंह दलाल, रामोतार शर्मा एसओ, रणधीर डीपीई, मा. मुरारीलाल, बलवंत, संजय एसडीओ, सुभाष फौजी ने महाराणा प्रताप एवं स्वतंत्रता सेनानी पंडित नेकीराम शर्मा के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया तथा उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।