पंचकूला, 10 जून (हप्र)
पंचकूला जिलें में रविवार देर रात्रि को नेशनल हाईवे-7 पर दो ट्रकों में भिड़ंत के बाद आग लग गई। हादसें में दोनों ट्रकों के चालक जिंदा जल गए। पंचकूला- यमुनानगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गोलपुरा गांव के पास हुई इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। इस दौरान डॉयल-112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दमकल विभाग की मदद से ट्रकों में लगी आग पर काबू पाया। मौली पुलिस चौकी इंचार्ज सिंह राज ने दोनों ट्रक चालकों के जिंदा जलने की पुष्टि की है। मिली जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय रमजान ट्रक (एचआर-58-सी-0063) में रद्दी लेकर यमुनानगर से पंचकूला आ रहा था और दूसरा ट्रक चालक सादिक उम्र 22 वर्ष चैरी लोड करके ट्रक (एचआर-58-सी-2409) में श्रीनगर से यूपी जा रहा था। इसी दौरान गांव गोलपुरा के पास नेशनल हाईवे-7 वनवे होने के कारण दोनों ट्रक आमने-सामने से भिड़ गए। टक्कर लगते ही एक ट्रक में लगी सीएनजी किट फट गई और ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई। आग इतनी तेजी से लगी कि दोनों ट्रक के चालक फंस गए और जिंदा जल गए। वहीं, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रकों में लगी आग पर काबू पाया।
दोनों शव हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखे : मौली चौकी प्रभारी सिंह राज ने बताया कि दोनों चालक पूरी तरह से जल गए थे। उनका शव नागरिक हॉस्पिटल सेक्टर-6 पंचकूला की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर लंबा जाम लग गया। बाद में पुलिस को जाम को नियंत्रित करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।