फरीदाबाद, 10 जून (हप्र)
तिगांव विधानसभा हलके में व्याप्त समस्याओं को जानने के लिए पूर्व विधायक ललित नागर ने एक बार फिर घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत उन्होंने वेदराम कालोनी व वेदराम एन्क्लेव में लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान लोगों ने पूर्व विधायक के समक्ष अपनी समस्याएं रखते हुए बताया कि पल्ला क्षेत्र में पिछले दस वर्षों के दौरान कोई विकास कार्य नहीं हुए हैं, लोग बुनियादी सुविधाओं को तरस रहे हैं, लेकिन न तो अधिकारी और न जनप्रतिनिधि उनकी सुनवाई करते हैं। उन्होंने कहा कि यहां की कालोनियों का हाल झुग्गियों से भी बदतर हो चुका है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है, इससे पानी ओवरफ्लो होकर लोगों के घरों तक जा पहुंचता है। भीषण गर्मी में पीने के पानी के लिए लोगों जूझना पड़ रहा है। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद ललित नागर ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है। सरकार लोगों को बुनियादी सुविधाएं देना तो दूर लोगों पर नये टैक्स लगा रही है। नागर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जिस प्रकार से हरियाणा में 5 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है, उससे स्पष्ट हो गया है कि हरियाणा में अगली सरकार कांग्रेस की बनने वाली है। इस मौके पर हरिप्रसाद, राजीव शर्मा, केडी खान, राज नारायण, बसंत यादव, रामकरण शुक्ला, नूतन देवी, सुशील, शंभूनाथ झा, अमरनाथ मिश्रा, हरिशंकर पांडे, सुरेंद्र यादव मौजूद रहे।