भिवानी, 12 जून (हप्र)
विश्व हिंदू परिषद के युवा संगठन बजरंग दल के आवाहन पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को लघु सचिवालय जिला भिवानी में अतिरिक्त उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। लघु सचिवालय पहुंचकर आतंकवादी हमले में मारे गए हिन्दू तीर्थयात्रियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पाकिस्तान पोषित आतंकवाद के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया। वीएचपी जिला अध्यक्ष प्रदीप बंसल ओर बजरंग दल प्रान्त विधार्थी प्रमुख ललित बजरंगी ने संयुक्त रूप से कहा कि कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद एक आशा की ज्योति जगी, लेकिन लगता है उग्रवादियों का मनोबल अभी कम नहीं हुआ है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के समुचित प्रबंध किए जाएं ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जिला सचिवालय भिवानी में पहुंचे जिसमें मुख्य रूप से मनीष सोनी, ऋषि, नरेंदर सोनी, राजेश नहाड़िया, सुनील सैनी, अजय, प्रदीप, राकेश पहलावान, विशाल, कुलदीप कुमार एवं जिला बजरंग दल के सक्रिय कार्यकर्ता शामिल थे।