भिवानी, 14 जून (हप्र)
पिता के पास फोन आया, जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि वह एसएचओ बोल रहा है और उसके बेटे ने चार अन्य लोगों के साथ मिलकर गंभीर अपराध किया है। अगर उन्हें अपने बेटे को बचाना है तो उनके दिए नंबर पर 50 हजार रुपये भेज दो। हालांकि पिता ने जब अपने बेटे के बारे में पता किया तो वह सुरक्षित अपने कार्य में लगा हुआ था। एआई तकनीक का उपयोग करके धोखाधड़ी का यह प्रयास किया गया अनिल शर्मा नाम व्यक्ति के साथ। हालांकि उन्होंने अपने एडवोकेट बेटे के साथ मिलकर इस धोखाधड़ी को रोकते हुए साइबर क्राइम में केस दर्ज कराया है। अनिल शर्मा ने बताया कि उनके बेटे को लेकर एक अज्ञात नंबर से उनके पास फोन आया था, जिसमें किसी ने खुद को एसएचओ बताते हुए पैसे जमा कराने को कहा था। अनिल शर्मा ने कहा कि उन्होंने फोनकर्ता से कहा कि उनकी बेटे से बात करवाएं तो दूसरी तरफ से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से निर्मित आवाज में बेटे एडवोकेट मोहित शर्मा ने अपने पिता से छुड़वाने की अपील की। उन्होंने बेटे के पास फोन किया तो मोहित ने बताया कि वह कोर्ट लाइब्रेरी में लिटीगेशन से संबंधित केस की फाइलें पढ़ रहे हैं।