तरुण जैन/हप्र
रेवाड़ी, 17 जून
लोग अपनी खून-पसीने की कमाई को जमीन जायदाद व अन्य व्यवसाय में लगाकर दोगुना करने का प्रयास करते हैं। लेकिन एक जनूनी ने लाखों रुपये कीमत की 350 किलोग्राम वजन की ऐसी चारपाई तैयार की, जिसमें चांदी के सिक्के लगे हुए हैं और 45 किलोग्राम रेशम की एक ही डोर से इसे बुनकर तैयार किया गया है। यह चारपाई आजकल क्षेत्र में सुर्खियां बटोर रही है और लोग इसे देखने के लिए आ रहे हैं। बावल के हनुमान चौक पर रहने वाले राजेन्द्र सिंह कटारिया ने यह अनूठा शौक पूरा किया है। उन्होंने कहा कि उसने सोचा कि वह ऐसा कोई काम करे, जो चर्चा का विषय बने। चारपाई की विशेषताओं का बखान करते हुए उन्होंने कहा कि यह चारपाई 45 किलोग्राम रेशम की एक ही डोर से तैयार की गई है। इसके चारों पायों व अन्य जगह लगभग 160 से अधिक चांदी के सिक्के लगाए गए हैं। ढाई महीने में तैयार की गई इस चार पाई के लिए सिरहाने गायत्री मंत्र खुद हैं और सभी पायों पर शेर की आकृति बनी हुई है। 61 वर्षीय राजेन्द्र सिंह बताते हैं कि इस चारपाई का वजन 350 किलोग्राम है और इस पर तीन लाख रुपयेे से अधिक की लागत आई है। इस चारपाई पर 15 लोग एक साथ बैठ सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनका 30 सदस्यों को हरा-भरा परिवार है और एक ही चूल्हे पर खाना बनता है।