जगाधरी, 18 जून (निस)
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री चौ. अकरम खान ने मंगलवार को जगाधरी में कहा कि करीब डेढ़ माह से पड़ रही भीषण गर्मी से सभी बेहाल हैं। उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों से ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को बिजली की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार लग रहे बिजली कटों से लोग बेहाल हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि कट विशेषकर दोपहर में लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिना घरेलू बिजली के लोगों के लिए वक्त गुजारना मुश्किल हो रहा है। अकरम खान ने कहा कि बिजली की किल्लत के चलते बच्चों, बुजुुर्गों व बीमारों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कट लगाना बहुत ज्यादा जरूरी हो तो यह सुबह 5 बजे से 9 बजे तक लगाया जा सकता है। पूर्व मंत्री ने कहा कि घरेलू के अलावा एग्रीकल्चर सेक्टर में पर्याप्त मात्रा में पावर की सप्लाई देने की जरूरत है। भीषण गर्मी के कारण फसलों में पानी की खपत भी बढ़ गई है। किसानों के लिए फसलें बचानी मुश्किल हो रही हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि इसके अलावा धान रोपाई का कार्य चल रहा है। उन्होंने बरसात का सीजन शुरू होने तक घरेलू व कृषि क्षेत्र को और ज्यादा बिजली सप्लाई देने की बिजली निगम से मांग
की है।