रेवाड़ी, 18 जून (हप्र)
जिला नगर योजनाकार की टीम ने मंगलवार को कोसली में बने हुए अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। टीम ने राजस्व सम्पदा ने शहादत नगर, तहसील कोसली व कोसली से कनीना रोड पर लगभग 2 एकड़ में बनाये गए निर्माणों को हटाया। इसमें 5 डीपीसी, 3 चारदीवारी, 2 अवैध निर्माण और एक टीनशेड को तोड़ दिया। इसके अतिरिक्त कोसली से कनीना रोड पर वर्जित हरित पट्टी में अवैध रूप से निर्मित निर्माणों को भी ध्वस्त कर दिया। जिला प्रशासन की तरफ से नियुक्त डयूटी मजिस्ट्रेट की देखरेख में कार्रवाई अमल में लाई गई।
जिला नगर योजनाकार मंदीप सिंह सिहाग ने जनता से अनुरोध किया है कि नियंत्रित क्षेत्र/ शहरी क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण न करे तथा प्लाट खरीदने से पहले इस कार्यालय से उस कालोनी की वैधता बारे सुनिश्चित करें ताकि विभागीय कार्यवाही एवं आर्थिक नुकसान से बचाव हो सके। किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले सरकार के नियमानुसार अनुमति लेलें। अवैध कालोनी काटने वाले प्रोपर्टी डीलर आम जन को झूठे सब्जबाग दिखाकर खाली भूमि पर प्लाट बेच देते हैं। इससे सामान्य जनता को तब पता चलता है जब उस स्थल पर अवैध निर्माण शुरू करने पर कार्रवाई की जाती है।