गुरुग्राम, 18 जून (हप्र)
निर्जला एकादशी के पावन दिन पर मंगलवार को पंजाबी बिरादरी महासंगठन के प्रधान एवं एनजीओ प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संयोजक बोधराज सीकरी अनेक मंदिरों, संस्थाओं में पहुंचे। उन्होंने प्रसाद वितरण करके एकादशी की बधाई दी। बोधराज सीकरी ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति, हमारा धर्म, हमारी परंपराएं, हमारे रीति रिवाज, हमारे त्यौहारों के प्रति नई पीढ़ी जागरूक हो रही है। इस प्रकार के आयोजन समय-समय होने चाहिए। श्री श्याम जी महाराज मंदिर न्यू कॉलोनी में, श्री उदयभान देवी मंदिर भीम नगर, श्री राधा कृष्ण मंदिर भीम नगर में नतमस्तक किया। बोध राज सीकरी ने पंजाबी बिरादरी की कोर कमेटी की सहमति से भीषण गर्मी को देखते हुए बिरादरी की ओर से मंदिरों को 10000 रुपये की राशि देकर निर्जला एकादशी पर प्रसाद वितरित करने को कहा गया था। राशि मिलने के बाद मंदिरों में बोध राज सीकरी अपनी टीम के सदस्यों धर्मेंद्र बजाज, गजेंद्र गोसाई, रमेश कामरा, सुभाष ग्रोवर एडवोकेट, किशोरी लाल डुडेजा, युधिष्ठिर अलमादी, द्वारकानाथ मक्कड़, ओम प्रकाश कालड़ा व महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका ज्योत्सना बजाज के साथ शुरुआत की।