हिसार, 18 जून (हप्र)
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (ए. एफ. आई.) द्वारा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आयोजित 19वीं नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हरियाणा के एथलीटों का उम्दा प्रदर्शन रहा। एथलेटिक्स हरियाणा के महासचिव प्रदीप मलिक के हवाले से एथलेटिक्स हरियाणा के मीडिया कोर्डिनेटर राजू कनोह ने बताया कि बहतराई स्टेडियम में आयोजित इस चैंपियनशिप में हरियाणा के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 8 मेडल जीते। इस उपलब्धि पर एथलेटिक्स हरियाणा के वर्किंग प्रेजिडेंट हनुमान सिंह भादू, प्रधान राजेंद्र मलिक, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (ए. एफ. आई.) के संयुक्त सचिव राजकुमार मिटान, एथलेटिक्स हरियाणा उपाध्यक्ष राजीव खत्री, एथलेटिक्स हरियाणा के निदेशक नरेंद्र मोर, एथलेटिक्स हरियाणा के महासचिव प्रदीप मलिक, कोषाध्यक्ष जसवंत, यशपाल चोपड़ा, जितेंद्र बांगड़, धर्मबीर छिकारा और एथलैटिक्स हरियाणा के समस्त पदाधिकारियों ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
उन्होंने जानकारी दी कि ऊंची कूद में प्राची प्रथम और दूसरा स्थान भी हरियाणा की पूजा को मिला। अंशु ने भी शॉटपुट में प्रथम स्थान, नैंसी ने 200 मीटर में दूसरा स्थान, महक ने डिस्कस थ्रो में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा 400 मीटर में प्राची शर्मा ने तीसरा स्थान, नीरज शर्मा ने 1000 मीटर में तीसरा स्थान और हिमांशु ने जैवलिन थ्रो में तीसरा स्थान प्राप्त किया।