पंचकूला/पिंजौर, 19 जून (हप्र/निस))
अंबाला लोकसभा से नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसद वरुण चौधरी बुधवार देर शाम व्हाइट कैस्टल पिंजौर में हल्का कालका के कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करने पहुंचे जहां भारी संख्या में कांग्रेसी नेता, कार्यकर्ता और इलाकावासी मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व चेयरमैन विजय बंसल, नवदीप शर्मा नबी, दीपांशु बंसल राष्ट्रीय प्रवक्ता एनएसयूआई द्वारा किया गया था। इस मौके पर वरुण चौधरी ने ऐतिहासिक जीत पर इलाकावसियों का आभार प्रकट किया। चौधरी ने कहा कि हल्का कालका की समस्याओं को संसद के पटल पर मजबूती से उठाकर हल करवाने का कार्य भी किया जाएगा। कार्यक्रम के उपरांत कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का जन्मदिन भी वरुण चौधरी द्वारा केक काटकर मनाया गया।
सांसद वरुण चौधरी ने कहा कि पिछले 10 साल में भाजपा ने कालका विधानसभा को हर क्षेत्र में पिछाड़ने का काम किया है। कोई नई फैक्टरी, नई योजना, नई परियोजना इलाके में नहीं लाई गई जबकि एचएमटी ट्रैक्टर प्लांट को बंद करने का काम वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा किया गया। इसी प्रकार से पहले की भाजपा सरकार के दौरान इलाके की एसीसी सीमेंट फैक्टरी को बंद करने का काम किया गया। इतना ही नहीं, युवाओं को भी बेरोजगार किया और नए रोजगार के लिए कोई नीति और योजना नहीं बनाई। विजय बंसल ने कहा कि लोकसभा चुनावों में सभी ने मिलकर कांग्रेस की नीतियों का प्रचार किया। विधायक प्रदीप चौधरी ने भी पूरे जोश के साथ कहा कि हम पिछले 10 वर्षों से भाजपा सरकार को झेल रहे हैं । विधानसभा में कालका की बिजली, पानी, सड़कों की समस्याएं उठाईं। मुख्यमन्त्री, अधिकारियों को भी समस्याओं से अवगत करवाया। सड़कों पर भी विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा प्रदेश की निक्कमी सरकार ने कालका की समस्याओं का समाधान नहीं किया। कार्यक्रम के आयोजक विजय बंसल और नवदीप शर्मा ने संबोधित करते हुए सफल कार्यक्रम हेतु कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं और नेताओं का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में कालका के विधायक प्रदीप चौधरी, पूर्व विधायक लहरी सिंह, नगर परिषद पंचकूला की पूर्व अध्यक्ष मनवीर गिल, पवन कुमारी, अजय सिंगला, बलविंदर चौधरी, सुनील शर्मा, सागर सोनकर, फोमलाल फिरोजपुर, शशि शर्मा, मनदीप, राजिंदर, अश्वनी नागरा आदि नेताओं ने संबोधित किया।