चंडीगढ़/नयी दिल्ली (ट्रिन्यू/एजेंसी)
भीषण गर्मी में झुलस रहे लोगों को बुधवार शाम से कुछ राहत मिली। हरियाणा, पंजाब के कई इलाकों, चंडीगढ़ के अलावा हिमाचल प्रदेश एवं उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बौछारें पड़ीं। इससे पारा करीब चार डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। उधर, मौसम विभाग ने बुधवार को कहा कि मानसून 30 जून के आसपास दिल्ली-एनसीआर में आने की उम्मीद है। मौसम विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध पूर्वानुमान के मुताबिक हरियाणा, पंजाब के कई इलाकों में हल्की बारिश और अंधड़ की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे ही मौसम के एक-दो दिन बने रहने की उम्मीद है। चंडीगढ़ में भी 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इस बीच, बुधवार दिन में लोगों को प्रचंड पारे की तपिश झेलनी पड़ी। उधर, मौसम विभाग ने बताया कि जून के महीने में अब तक 20 प्रतिशत कम बारिश हुई है। विभाग के मुताबिक सिक्किम और सभी पूर्वोत्तर राज्यों के अधिकांश हिस्सों में 12 जून तक मानसून दस्तक दे चुका था, लेकिन उसके बाद मानसून आगे नहीं बढ़ा।