चरखी दादरी (हप्र) :
समाधान शिविर में बुधवार को डीसी मनदीप कौर ने शिकायतों का निपटान किया। शिवर में जमीन की तकसीम, अवैध कब्जे, परिवार पहचान पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जल आपूर्ति, पारिवारिक विवाद जैसी समस्याओं की सुनवाई करते हुए निवारण किया गया। डीसी व एसपी पूजा वशिष्ठ की अध्यक्षता में लघु सचिवालय में दो घंटे के दौरान समाधान शिविर में जनसमस्याओं का समाधान किया जा रहा है। बुधवार को शिविर में 61 शिकायत व समस्याएं आईं। इनमें मौके पर ही निपटारा किया गया। डीसी ने अधिकारियों को पेडिंग जनसमस्याओं का 30 जून तक निपटारा करने के आदेश दिये। साथ ही कहा कि कोई अधिकारी कोताही बरतेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शिविर में एडीसी डॉ. जयेंद्र छिल्लर, सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक, सीटीएम आशीष सांगवान, एसडीएम नवीन कुमार मौजूद रहे।