घरौंडा (निस)
नयी अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन ने मीठे जल की छबील का आयोजन फ्रूट मार्केट, घरौंडा में किया। इस अवसर पर आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान डॉ. सुखबीर सन्धू ने कहा कि गर्मी के मौसम में मीठे जल की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने कहा कि इस गर्मी से बचने के लिए शरीर को सबसे अधिक पानी की जरूरत होती है और इस गर्मी के तपते मौसम में यदि किसी व्यक्ति को ठंडे पानी की बूंद मिल जाए तो वह अमृत के समान है। इस अवसर पर डॉ. सुखबीर सन्धू एवं आढ़ती एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हजारों राहगीरों को रोक-रोक कर मीठा व ठंडा जल पिलाया। इस अवसर पर मंडी के महासचिव कपिल गुप्ता, सचिव धीरज भाटिया, उपप्रधान जसपाल सिंह, कमेटी प्रधान पंकज वधवा, पुष्कर राज टक्कर, हरिओम जुनेजा व मंडी के सभी आढ़ती उपस्थित रहे। इस अवसर पर हजारों लोगों ने ठंडा व शीतल जल पीया।