चरखी दादरी, 20 जून (हप्र)
प्रदेश के उद्योग, वाणिज्य, श्रम, खाद्य आपूर्ति, उपभोक्ता मामले एवं निर्वाचन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए परिवादों की सुनवाई की। बैठक में कुल 14 परिवाद रखे गए जिनमें से सात का मौके पर ही निपटारा किया गया। कैबिनेट मंत्री ने बाकी सात परिवादों को लेकर संबंधित विभागों को तय समय सीमा में निवारण करने के आदेश दिए। समिति की बैठक में डी सी मनदीप कौर सहित तमाम विभागों के कार्यालय अध्यक्ष मौजूद रहे। मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि ऐसी कार्यशैली अपनाएं कि लोगों को सरकारी विभागों में अपने कार्य के लिए न आना पड़े। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जिला व उपमंडल स्तर पर सुबह नौ से 11 बजे तक आमजन के हित में समाधान शिविर आयोजित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इन समाधान शिविरों में लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है।
शर्मा ने कहा कि अभी भीषण गर्मी का मौसम है, ऐसे में बिजली और पेयजल आपूर्ति की समस्या नहीं होनी चाहिए। अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि लोगों को गर्मी से राहत मिले। उद्योग मंत्री ने परिवादों के अतिरिक्त आमजन की समस्याएं भी सुनीं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ किरण कलकल, जिप चेयरमैन मनदीप डालावास, नप चेयरमैन बक्शी राम सैनी, पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र परमार, जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति सदस्यों सहित प्रशासन की ओर से पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ, एडीसी डॉ जयेंद्र सिंह छिल्लर, सीईओ प्रदीप कौशिक अन्य प्रशासनिक अधिकारी और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।