पंचकूला, 20 जून (हप्र)
उपायुक्त डा. यश गर्ग ने मोरनी के गांव थापली निवासी गोपाल सिंह की शिकायत पर निर्देश दिए कि कानूनगो शुक्रवार तक निशानदेही करवाकर रिपोर्ट भेजें नहीं तो संबन्धित कानूनगो को सस्पेंड किया जाएगा। गांव थापली निवासी गोपाल सिंह ने शिकायत में बताया कि दो साल पहले कोर्ट ने निशानदेही के आदेश दिए थे। कोर्ट के आदेशों के बावजूद भी पटवारी-कानूनगो कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। उपायुक्त बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए आमजन की समस्याओं की सुनवाई कर रहे थे। उपायुक्त ने संबन्धित अधिकारियों को शिविर में परिवार पहचान पत्र से संबन्धित शिकायतों को जल्दी से जल्दी निपटाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने गांव माजरी के लोगों की शिकायत पर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त को निर्देश दिए कि नगर निगम की जगह की आमजन के नाम रजिस्ट्री होने के मामले की जांच की जाए।