गुरुग्राम, 20 जून (हप्र)
नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि विकास के मामले में जिला भी अब किसी से पीछे नहीं रहेगा। राज्य सरकार ने नूंह के विकास के लिए करोड़ों रुपए की विभिन्न परियोजनाओं की स्वीकृति प्रदान कर रखी है।
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि हाल ही में राज्य सरकार ने गांव मांडीखेड़ा के 200 बिस्तर के अस्पताल की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस पर जल्द ही कार्य आरंभ हो जाएगा। मांडीखेड़ा में 200 बिस्तर का अस्पताल बन जाने से यहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। खास बात यह है कि मांडीखेड़ा इस क्षेत्र के केंद्र में पड़ता है जहां पर आसानी से पहुंचकर उपचार करवाया जा सकता है।
सरकार ने नूंह शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड करके यहां भी 100 बिस्तर का अस्पताल बनाने की मंजूरी पहले ही प्रदान कर रखी है। इसके निर्माण पर 156 करोड़ 74 लख रुपए की अनुमानित लागत आएगी और यह अस्पताल भवन 6 मंजिल का होगा।
गांव छपैड़ा में होगा ड्राइविंग स्कूल का निर्माण
उपायुक्त ने बताया कि गांव छपैड़ा में ड्राइविंग स्कूल का निर्माण करवाया जा रहा है। इस स्कूल में यहां के बच्चे ड्राइविंग के गुरु सीख पाएंगे। इसके साथ ही पहले से जो व्यक्ति ड्राइविंग कर रहे हैं उनके लिए भी यहां रिफ्रेशर कोर्स होंगे ताकि उन्हें ट्रैफिक से संबंधित सभी नियम कायदों की जानकारी हो सके।
जिले में 20 लाइब्रेरी का लक्ष्य
उपायुक्त ने बताया कि जिले में 20 लाइब्रेरी बनाने का लक्ष्य है। इनमें से 9 की लाइब्रेरी पहले ही बनाई जा चुकी है जबकि 11 आने पर बनाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। गांव इंडरी में सामुदायिक केंद्र बनाने की प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है। इसी प्रकार से पुन्हाना में न्यायालय परिसर व विश्रामगृह का निर्माण करवाया जाएगा। जिला स्तरीय खेल स्टेडियम बनाने के लिए नॉर्म के अनुसार जगह की तलाश तेजी से की जा रही है। इस संदर्भ में अतिरिक्त उपायुक्त को जिम्मेदारी दी गई है कि वे खेल विभाग से स्टेडियम निर्माण के संदर्भ में नॉर्म की पूरी जानकारी प्राप्त करें ताकि आगामी कार्रवाई की जा सके।