भिवानी (हप्र)
हाल ही में 12 से 23 जून तक रूस के कजान में आयोजित ब्रिक्स खेलों द्रोणाचार्य कैप्टन हवा सिंह बॉक्सिंग एकेडमी की महिला मुक्केबाज नूपुर ने 81 से अधिक किलोग्राम भार वर्ग में उज्बेकिस्तान की महिला मुक्केबाज को क्वाटर फाइनल में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर ब्रिक्स खेलों में मेडल पक्का किया। नूपुर का सेमीफाइनल मुकाबला रशिया के साथ होगा। इसके साथ-साथ महिला मुक्केबाज पूजा बोहरा ने भी सेमीफाइनल में जगह बनाई। उनका मुकाबला भी रशिया की मुक्केबाज से होगा। महिला मुक्केबाज नूपुर ने इससे पहले भी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में पदक जीत कर प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। महिला मुक्केबाज पूजा बोहरा ओलंपियन हैं। दोनों महिला मुक्केबाजों को भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश गौड़, डा. एलबी गुप्ता, भीम अवार्डी कोच संजय कुमार, सचिव प्रीतम दलाल, कैप्टन बनी सिंंह, एडवोकेट सुधीर यादव, डा. सतबीर सिंह ने बधाई दी।